Even if MS Dhoni has quit as catain , but at this time if Team India is winning, his experience has tremendous contribution in it. He cooperates with Virat in every match that the team gets the taste of victory. Virat also knows how profitable Dhoni is for them. This is the reason why in the absence of Mahi, in the test, sometimes the troubled Virat in the Test looks more cool and confident. During the Sri Lanka tour, Kohli also said that Dhoni will always be your captain. You are the best cricketer.
भले ही कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन इस समय अगर टीम इंडिया जीत रही है तो उसमें उनके अनुभव का जबर्दस्त योगदान है। वह हर मैच में विराट का ऐसा सहयोग करते हैं कि टीम को जीत का स्वाद मिल जाता है। विराट को भी पता है कि धौनी उनके लिए कितने फायदेमंद हैं। यही कारण है कि माही की अनुपस्थिति में टेस्ट में कभी-कभार परेशान दिखने वाले विराट वनडे में ज्यादा कूल और आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं। श्रीलंका दौरे के समय कोहली ने कहा भी था कि धौनी आप हमेशा हमारे कप्तान रहोगे। आप बेहतरीन क्रिकेटर हो।